रेल यात्रियों को करीब साल भर के बाद खुशखबरी मिल रही है. कोरोना संकट की वजह से देशभर में रेलवे स्टेशनों पर बने विश्राम गृह (वेटिंग रूम) के बाहर ताला जड़ दिया गया था. लेकिन अब रेल मंत्रालय ने इस खोलने की अनुमति दे दी है. (Photo: File)
दरअसल, रेल मंत्रालय ने जोनल रेलवे को वेटिंग रूम दोबारा खोलने के बारे में निर्णय लेने की अनुमति दे दी है. लेकिन वेटिंग रूम में यात्रियों को सरकार द्वारा तय कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा. (Photo: File)
रेलवे बोर्ड पहले ही विश्राम गृहों, रेल यात्री निवासों और IRCTC द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे चुका है. अभी यात्रियों को या तो प्लेटफार्म पर या फिर स्टेशन के बाहर इंतजार करना पड़ता है. लेकिन अब सरकार के इस फैसले से तेज गर्मी में यात्रियों को राहत मिलेगी. (Photo: File)
गौरतलब है कि मौजूदा समय में जरूरत के हिसाब से एक्सप्रेस/यात्री गाड़ियों का परिचालन चरणबद्ध तरीके से शुरू किया गया है. जिससे धीरे-धीरे रेल यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. (Photo: File)
यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर बने वेटिंग रूम को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है. इन यात्री सुविधाओं को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद कर दिया गया था. (Photo: File)
इससे पहले पिछले हफ्ते ही रेलवे ने टिकट काउंटरों पर भीड़ कम करने के उद्देश्य से UTS ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बिक्री की सेवा शुरू का ऐलान किया था. यात्रियों को जनरल टिकट लेने के लिए लंबी कतार में खड़े नहीं रहना होगा. यात्री मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर अनारक्षित श्रेणी में यात्रा कर सकेंगे. (Photo: File)