अरबपतियों की लिस्ट में उलटफेर
शीर्ष-10 अरबपतियों (Top-10 Billionaires) की लिस्ट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. हाल ही में टॉप रईसों को टक्कर देते हुए भारतीय उद्योगपति और अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए थे. लेकिन अब वे फिर चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. जबकि, बर्नार्ड अर्नाल्ट और जेफ बेजोस क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
नेटवर्थ में कमी के चलते पिछड़े
अडानी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बीते दिनों टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचकर इतिहास रचा था. उन्होंने फ्रांस के अरबपति बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) और अमेजन (Amazon) के जेफ बेजोस (Jeff Bezos) को पीछे छोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया था. लेकिन बीते कुछ दिनों में उनकी नेटवर्थ में आई कमी के कारण वे इस स्थान से खिसक गए हैं. Forbes Real Time Billionaires List के मुताबिक, फिलहाल 140 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ अडानी (Gautam Adani Networth) चौथे स्थान पर हैं.
फिर बन सकते हैं दूसरे सबसे अमीर
भले ही Gautam Adani चौथे पायदान पर पहुंच गए हों, लेकिन उम्मीद है कि वे एक बार फिर दूसरे नंबर पर पहुंचने की लंबी छलांग लगा सकते हैं. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अडानी और बेजोस-अर्नाल्ड के बीच संपत्ति का फासला बेहद कम है. एक ओर जहां 141.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस तीसरे नंबर पर हैं और अडानी से उनकी संपत्ति महज 1.4 अरब डॉलर ज्यादा है.
वहीं 142.9 अरब डॉलर के साथ बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर हैं और गौतम अडानी से महज 2.9 अरब डॉलर ज्यादा दौलतमंद हैं. बता दें ऐसी उम्मीद इसलिए भी है क्योंकि अडानी की नेटवर्थ में तेजी का सिलसिला फिर से शुरू हो चुका है और बीते 24 घंटे में उनकी संपत्ति (Gautam Adani Wealth) 169 मिलियन डॉलर बढ़ गई है.
अडानी-अंबानी की दौलत में फासला बढ़ा
Top-10 Billionaires में शामिल दूसरे भारतीय उद्योगपति और भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस के चेयरमैन (Reliance Chairman) मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) लिस्ट में नौंवे नंबर पर आ गए हैं. उनकी नेटवर्थ बीते 24 घंटे में 1.8 अरब डॉलर कम होकर 83.8 अरब डॉलर रह गई है. बात करें गौतम अडानी और अंबानी की दौलत में फासले की, तो यह अब बहुत बड़ा हो गया है. रिलायंस चेयरमैन से गौतम अडानी 56.32 अरब डॉलर ज्यादा अमीर है.
एलन मस्क टॉप पर बरकरार
अरबपतियों की सूची में टेस्ला (Tesla) सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) पहले नंबर पर बने हुए हैं. उनकी संपत्ति में तेजी की सिलसिला जारी है और खबर लिखे जाने तक उनकी नेटवर्थ 3.4 अरब डॉलर के इजाफे के साथ बढ़कर 263.2 अरब डॉलर पर पहुंच गई थी. अन्य अमीरों की बात करें तो लिस्ट में 103.1 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ बिल गेट्स (Bill Gets) पांचवें नंबर पर, जबकि 95 अरब डॉलर के साथ वॉरेन बफे (Warren Buffett) छठे स्थान पर हैं.
टॉप-10 में ये अमीर भी शामिल
टॉप-10 की लिस्ट में सातवें पायदान पर 89.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ लैरी एलिसन का नाम आता है. वहीं आठवें स्थान पर 86.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ लैरी पेज अपनी मौजूदगी दर्ज कराए हुए हैं. सर्गेई ब्रिन संपत्ति के मामले में रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी से पीछे हो गए हैं और 83.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें नंबर पर मौजूद हैं.