साल 2025 बड़े उतार-चढ़ावों से भरा रहा. ग्लोबल टेंशन हो या ट्रंप के टैरिफ से छिड़ा टैरिफ वॉर, इसका असर दुनियाभर के शेयर बाजारों और कंपनियों के शेयरों पर देखने को मिला. लेकिन बात करें, दुनिया के टॉप अरबपतियों (World's Top Billionaires) के बारे में, तो तमाम दिग्गजों के लिए ये शानदार साबित हुआ है और उनकी नेटवर्थ में तूफानी तेजी के साथ बढ़ोतरी हुई है. कमाई के मामले में इस साल टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलन मस्क (Elon Musk) आगे रहे हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अरबपतियों के बारे में...
Elon Musk ने रचा इतिहास
अब तक दुनिया के नंबर-1 अमीर का ताज अपने सिर पर सजाए एलन मस्क (Elon Musk) पर इस साल जमकर पैसों की बरसात हुई. उनकी संपत्ति बीते दिनों 749 अरब डॉलर तक जा पहुंची थी और इतिहास रचते हुए इतनी नेटवर्थ वाले वे दुनिया के पहले इंसान बन गए थे. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के ताजा आंकड़ों पर नजर डालें, तो गिरावट के साथ उनकी संपत्ति 627 अरब डॉलर थी. 2025 में कमाई की अगर बात करें, तो उन्होंने उतार-चढ़ाव के बावजूद 194 अरब डॉलर की कमाई अब तक की है.
Larry Page भी कमाई में आगे
टॉप-10 अरबपतियों में शामिल लैरी पेज भी इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले बिलेनियर रहे हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 270 अरब डॉलर है और इस साल उनकी नेटवर्थ में 101 अरब डॉलर का तगड़ा उछाल आया है. अरबपतियों की रैंकिंग में फिलहाल Larry Page दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान हैं.
सर्गेई ब्रिन ने खूब छापे पैसे
कमाई में टॉप पर रहने वाले अरबपतियों की लिस्ट में अगला नाम सर्ग्रेई ब्रिन का है. Sergay Brin अभी दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 251 अरब डॉलर है. हालिया गिरावट के बावजूद सर्गेई ब्रिन की संपत्ति में इस साल अब तक 92.3 अरब डॉलर का उछाल दर्ज किया गया है.
लैरी एलिसन की संपत्ति में तगड़ा उछाल
लिस्ट में अगला नाम अरबपति लैरी एलिसन (Larry Ellison) का है, जो कमाई के मामले में इस साल कमाल करते हुए दिखे. Oracle फाउंडर एलिसन ने इस साल अब तक 56.2 अरब डॉलर अपनी संपत्ति में जोड़े हैं और बीते दिनों तो वे दुनिया के दूसरे सबसे बड़े अरबपति भी बने थे. हालांकि, अब रैंकिंग में ये पांचवें पायदान पर हैं.
NVIDIA फाउंडर भी आगे
चिप मेकर कंपनी एनवीडिया (NVIDIA) के फाउंडर और World's Top-10 Billionaires List में शामिल जेन्सेन हुआंग भी कमाई के मामले में आगे रहे हैं. 2025 में अब तक Jensen Huang Networth 41.5 अरब डॉलर के इजाफे के साथ बढ़कर 156 अरब डॉलर पर पहुंच चुकी है और वे दुनिया के 9वें सबसे अमीर इंसान है.
जुकरबर्ग-बेजोस और बर्नाड की संपत्ति
2025 में जो अन्य अरबपति कमाई करने के मामले में आगे रहे हैं, उनमें फ्रांस के रईस बर्नार्ड अर्नाल्ट (Bernard Arnault) भी शामिल हैं, जिनकी अब तक की कमाई 28.8 अरब डॉलर रही है. इसके अलावा फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zucketberg) ने 25.5 अरब डॉलर और अमेजन के Jeff Bezos की कमाई 15.8 अरब डॉलर हुई है.