भारतीय रेल कितना सुरक्षित है महिलाओं के लिए. यही जानने की कोशिश की है आजतक की 10 महिला रिपोर्टरों ने. पटरियों पर सरपट दौड़ती रेल, हमारे आपके जीवन की कुछ यादों को लेकर दौड़ती है. चंद किस्से कहानियों को लेकर दौड़ती है. पर इस रूमानी कल्पना से परे, भारतीय रेलवे की एक अलग हकीकत है. आजतक ने की है उस हकीकत की तलाश.