बजट ने शेयर बाजार को भी निराश कर दिया. बजट के पहले शेयर बाजार का मूड बेहतर दिख रहा था, लेकिन जैसे-जैसे चिदंबरम के टैक्स प्रस्ताव सामने आए, बाजार का मूड बिगड़ने लगा. बजट से पहले सेंसेक्स ने डेढ़ सौ प्वाइंट की उछाल के साथ कारोबार शुरू किया था. लेकिन बाजार बंद होते-होते सेंसेक्स कल के लेवल से भी 290 प्वाइंट गिर गया. निफ्टी में 103.85 अंकों की गिरावट आई.