8 साल बाद ये मुबारक मौका आया था. वेतनभोगी मध्यम वर्ग की झोली में मोदी सरकार ने टैक्स छूट की सौगात डाल दी थी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के दौरान सबसे ज्यादा तालियां उसी वक्त बजीं जब वेतनभोगी वर्ग के लिए नए टैक्स स्लैब का ऐलान हुआ. देखें एक्सपर्ट्स की एनालिसिस.
The Modi government had given the gift of tax exemption to the salaried middle class. Finance Minister Nirmala Sitharaman announced changes in the tax slab. Watch the analysis of experts.