वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को मोदी सरकार 2.0 का पहला बजट पेश किया. बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए होम लोन के ब्याज पर मिलने वाले इनकम टैक्स छूट समेत कई तरह के ऐलान किए गए. वहीं, अमीरों पर अतिरिक्त टैक्स (सरचार्ज) लगाने का ऐलान किया गया है. यानी बजट में मध्यम वर्ग को राहत नहीं देते हुए बड़े लोगों पर ज्यादा टैक्स थोप दिया गया. इंडिया टुडे हिंदी के संपादक और आर्थिक विश्लेषक अंशुमान तिवारी से जानें इस मामले की बारीकी.