scorecardresearch
 

रेल बजट में सुरक्षा, आधुनिकीकरण पर हो ध्‍यान: एसोचैम

कारोबारियों के संघ एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने शुक्रवार को कहा कि सलाना रेल बजट में सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

Advertisement
X

कारोबारियों के संघ एसोसिएटेड चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसोचैम) ने शुक्रवार को कहा कि सलाना रेल बजट में सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

एसोचैम ने कहा कि उसकी टीम ने 20 शहरों में 7,000 लोगों से पूछताछ की और उनमें से 60 फीसदी ने नई यात्री रेलगाड़ियों को शुरू करने के विरोध में मतदान किया. एसोचैम के मुताबिक रेल बजट में सुरक्षा और आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जाए, मौजूदा लाइनों और रेलगाड़ियों में सुधार किया जाए तथा यात्री तथा मालगाड़ियों के लाइनों को अलग किया जाए.

एसोचैम ने एक बयान में कहा, 'अधिकतर लोगों ने कहा कि रेलवे में बड़े पैमाने पर निजी निवेश तभी सम्भव है जब निवेशकों को यह लगेगा कि सरकार रेलवे को लाभकारी उद्यम के रूप में चलाना चाहती है.'

एसोचैम के मुताबिक तेज शहरीकरण और गांवों से शहरों की ओर होने वाले पलायन के कारण परिवहन सुविधाओं की बढ़ती मांग को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. उसने कहा कि सड़कों को भी हालांकि इस मांग को पूरा करना होगा, लेकिन लम्बी दूरी और विशाल संख्या में लोगों की यात्रा रेलवे से ही आसान होगी.

Advertisement
Advertisement