scorecardresearch
 

Budget Aajtak: 5 साल में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री से कितने युवाओं को मिलेंगी नौकरियां? गडकरी ने दिया जवाब

Budget Aajtak:बजट आजतक के मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विकास का रोडमैप बताया. साथ ही ये भी कहा कि अगले 5 साल में ऑटोमोबाइल सेक्टर दुनिया में पहले नंबर पर पहुंच जाएगा. इस सेक्टर की ग्रोथ होने से नौकरियां भी बढ़ेंगी.

Advertisement
X
बजट आजतक में सवालों के जवाब देते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी
बजट आजतक में सवालों के जवाब देते केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

बजट आजतक के मंच पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने विकास की कई योजनाओं पर खुलकर चर्चा की. इसके साथ ही गडकरी ने बताया कि NHAI से अगले 5 साल में कितने युवाओं को रोजगार मिलेगा.

गडकरी ने कहा कि हम रोड बनाते हैं तो 18 फीसदी जीएसटी राज्य और केंद्र सरकार को मिलता है. इसके बाद कंस्क्ट्रक्शन इक्विपमेंट इंडस्ट्री तीन गुना बढ़ी है. इससे कई युवाओं को रोजगार मिला.

उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल कंपनी का कुल साइज 7.5 लाख करोड़ है, इस सेक्टर से साढ़े 4 करोड़ लोगों को जॉब मिल चुकी है. इस इंडस्ट्री से राज्य और केंद्र सरकार को सबसे ज्यादा जीएसटी देती है. साथ ही कहा कि हमने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में जापान को पीछे कर दिया है. पहले हम चौथे नंबर पर थे और जापान तीसरे पर था. लेकिन अब हम तीसरे नंबर पर हैं और जापान चौथे नंबर पर पहुंच गया है.  

नितिन गडकरी ने कहा कि हिंदुस्तान की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री अगले 5 साल में पहले नबंर पर होगी. इससे इस इंडस्ट्री का कुल साइज भी बढ़ेगा, जो अभी साढ़े सात लाख करोड़ है वह बढ़कर 15 लाख करोड़ हो जाएगाा. इससे साढ़े चार करोड़ नए जॉब क्रिएट होंगे. उन्होंने कहा कि जीएसटी और एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा. गडकरी ने कहा कि सबसे ज्यादा रोजगार देने वाली इंडस्ट्री है वो ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री है. 

Advertisement

नितिन गडकरी ने कहा कि बजट में सबसे ज्यादा फंड इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिया गया है. जब इंफ्रा पर काम होगा तो निवेश आएगा. इंडस्ट्रीज लगेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा, जिससे गरीबी दूर होगी. इसलिए बजट में सबसे ज्यादा रोजगार पर ध्यान दिया गया है. उन्होंने कहा कि 26 ऐसे रोड बन रहे हैं, जहां हवाई जहाज लैंड होंगे.


गडकरी ने बताया कि हम लोग ग्रीन एक्सप्रेस वे हाईवे बना रहे हैं. दिल्ली-मुंबई रोड बना रहे हैं. 12 तारीख को प्रधानमंत्री उदघाटन करेंगे. दिल्ली से मुंबई 12 घंटे में पहुंच जाएंगे. दिल्ली से जयपुर की दूरी 2 घंटे की होगा. दिल्ली-देहरादून 2 घंटे में जाएंगे. दिल्ली हरिद्वार 2 घंटे, दिल्ली-चंडीगढ़ ढाई घंटे में, दिल्ली-श्रीनगर 8 घंटे में, कटरा 6 घंटे में, अमृतसर 4 घंटे में पहुंच जाएंगे. चेन्नई से बेंगलुरु 2 घंटे में पहुंच जाएंगे. बेंगलुरु से मैसूर एक घंटे का सफर होगा. नागपुर से पुणे 5 घंटे में पहुंचेंगे. औरंगाबाद से हाइवे बना रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement