आज देश का आम बजट (Union Budget) पेश होने वाला है और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) लगातार आठवां बजट पेश करने वाली हैं. सुबह 11 बजे Budget 2025 डॉक्युमेंट संसद के पटल पर रखा जाएगा. बजट पेश किए जाने के दौरान कई ऐसे शब्दों का जिक्र होता है, जो आसानी से समझ नहीं आते हैं. ऐसे में अगर आपको बजट को सही से समझना है, तो वित्त मंत्री की Budget Speach में शामिल कुछ शब्दों का मतलब जान लेना आपके लिए जरूरी है.
डायरेक्ट टैक्स (Direct Tax)
डायरेक्ट टैक्स वह Tax होता है, जो जनता सरकार को सीधे तौर पर देते हैं. ये टैक्स इनकम पर लगता है. इसके तहत इनकम टैक्स, वेल्थ टैक्स और कॉरपोरेट टैक्स शामिल होते हैं.
इनडायरेक्ट टैक्स (Indirect Tax)
इनडायरेक्ट टैक्स किसी प्रोडक्ट या सर्विस पर लगने वाला Tax होता है. इसमें उत्पाद शुल्क, सीमा शुल्क, सेवा शुल्क, जीएएसटी आते हैं.
फिस्कल डेफिसिट (Fiscal Deficit)
इसका मतलब होता है राजकोषीय घाटा, जो कि केंद्र सरकार की कमाई और खर्चों के बीच का अंतर होता है. ये दूसरे शब्दों में देश की फाइनेंशियल हेल्थ का आइना माना जा सकता है.
फाइनेंशियल ईयर (Financial Year)
फाइनेंशियल ईयर यानी वित्त वर्ष, इसका मतलब उस वर्ष से होता है, जो वित्तीय मामलों में हिसाब के लिए आधार होता है. इसे सरकारों द्वारा अकाउंटिंग और बजट के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट (GDP)
ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट यानी सकल घरेलू उत्पाद या GDP किसी एक साल में देश में पैदा होने वाले सभी सामानों और सर्विस की कुल वैल्यू होती है.
फाइनेंशियल बिल (Finance Bill)
फाइनेंशियल बिल को वित्त विधेयक कहा जाता है और यह बजट में प्रस्तावित नए टैक्स, टैक्स स्लैब में चेंज से संबंधित होता है.
बजट अनुमान (Budget Estimate)
बजट एस्टिमेट विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और योजनाओं को आवंटित धनराशि का अनुमान होता है, जिसमें बताया जाता है कि पैसे का इस्तेमाल कहां और किस तरह से होगा.
न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regime)
इसे साल 2022 में शुरू किया गया था और अब ये डिफॉल्ट बन चुकी है. इसके तहत सात तरीके के Tax Slab तय किए गए हैं.