scorecardresearch
 

Budget 2023: लगातार कम हो रहा निर्मला सीतारमण की बजट स्पीच का टाइम, इस बार लिया बस इतना समय

Nirmala Sitharaman Budget Speach: साल 2020 में संसद में बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 42 मिनट में अपना भाषण पूरा किया था और ये एक रिकॉर्ड बन गया था. हालांकि इसके बाद उनकी बजट स्पीच छोटी होती गई और आज उन्होंने पिछले साल से कम समय में अपना बजट भाषण पूरा कर दिया.

Advertisement
X
वित्त मंत्री ने बजट पेश करने में पिछले साल से भी कम समय लिया
वित्त मंत्री ने बजट पेश करने में पिछले साल से भी कम समय लिया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आज संसद में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए आम बजट (Budget 2023) पेश किया. सुबह 11 बजे उन्होंने अपनी बजट स्पीच शुरू की थी और कई आयकर में छूट समेत कई बड़े ऐलान किए. एक ओर जहां वित्त मंत्री की ओर से किए जाने वाले ऐलानों पर लोगों की नजर थी, तो वहीं उनके भाषण में लगने वाले समय पर भी लोग टकटकी लगाए हुए थे. इसका कारण ये है कि निर्मला सीतारमण के नाम ही अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण (Longest Budget Speach) पढ़ने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

1 घंटे 25 मिनट में पूरा किया बजट
वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का लगातार पांचवां बजट पेश करने वाली Nirmala Sitharaman ने साल 2020 में सबसे लंबी बजट स्पीच दी थी, जो एक बॉलीवुड मूवी से भी ज्यादा लंबी थी. उन्होंने लोकसभा में 2.42 मिनट तक बजट पेश किया था. हालांकि, इसके बाद के सालों में उनकी स्पीच छोटी रही और ये रिकॉर्ड अभी तक बरकरार है. 

जैसा कि उम्मीद जताई जा रही थी कि केंद्र की मौजूदा नरेंद्र मोदी सरकार का 2024 के आम चुनाव से पहले ये आखिरी पूर्ण बजट था, तो निर्मला सीतारमण अपने नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़ देंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और इस बार उनकी बजट स्पीच पिछले वित्त वर्ष से भी छोटी रही. वित्त मंत्री ने महज 1 घंटे 25 मिनट में ही अपनी बजट पेश कर दिया.    

Advertisement

निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए पिछले बजट में लगने वाले टाइम की बात करें तो साल 2019 में उन्होंने अपनी बजट स्पीच 2 घंटे 17 मिनट में पूरी की थी. साल 2020 में पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह द्वारा बनाए गए 2003 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए उन्होंने 2 घंटे 42 मिनट का सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ा था. वहीं पिछले वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने में उन्हें 1 घंटे 31 मिनट का समय लगा था. 

जसवंत सिंह ने दी थी इतनी लंबी बजट स्पीच
यहां बता दें कि निर्मला सीतारमण से पहले जसवंत सिंह के नाम सबसे लंबी बजट स्पीट का रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने 2.13 मिनट लंबी बजट स्पीच दी थी. गौरतलब है कि 2003 में देश का आम बजट पेश करते हुए तत्कालीन वित्त मंत्री जसवंत सिंह ने 2 घंटे 13 मिनट लंबा भाषण पढ़ा था. ये निर्मला सीतारमण के बजट भाषण से पहले तक रिकॉर्ड ही था. 

सबसे ज्यादा बार किसने पेश किया बजट?
सबसे लंबा बजट भाषण पढ़ने का ही नहीं, बल्कि सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने का रिकॉर्ड भी बना हुआ है. अब तक सबसे अधिक बार भारत का बजट मोरारजी देसाई ने पेश किया है. उनके नाम पर वित्त मंत्री के रूप में 10 बार देश का आम बजट पेश करने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें आठ बजट और दो अंतरिम बजट शामिल हैं. वहीं मोरारजी देसाई के बाद सबसे ज्यादा नौ बार बजट यूपीए सरकार में वित्त मंत्री रहे पी. चिदंबरम के नाम है. इसके अलावा प्रणब मुखर्जी और यशवंत सिन्हा 8-8 बार बजट पेश किया था. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी छह बार बजट पेश कर चुके हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement