आगामी आम बजट में कारोबारियों के लिए कारोबार करने की सुविधा बढ़ाई जानी चाहिए, अधिक रोजगार सृजन और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाने की व्यवस्था की जानी चाहिए. यह बात इंफोसिस लिमिटेड के अवकाश प्राप्त अध्यक्ष एन.आर. नारायणमूर्ति ने सोमवार को कही. एक शिक्षा कार्यक्रम में संवाददाताओं से मूर्ति ने कहा, 'बजट को अर्थव्यवस्था में प्राण फूंकने वाला, रोजगार बढ़ाने वाला और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित करने वाला होना चाहिए। इसमें उच्च शिक्षा की ढांचागत संरचना बनाने की भी व्यवस्था होनी चाहिए.'
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी 16 मार्च को अगले कारोबारी साल का बजट पेश करेंगे. शहर में टोक्यो विश्वविद्यालय का एक कार्यालय खोले जाने के अवसर पर एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मूर्ति ने कहा, 'बजट में मूलभूत और उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य, सबको भोजन, पोषण और आवास क्षेत्र में विकास को बढ़ाने की सारी व्यवस्था होनी चाहिए.'
मूर्ति ने सरकार से देश में विदेशी विश्वविद्यालय के प्रवेश तेज करने और राष्ट्रीय विज्ञान और इंजीनियरिंग बोर्ड की स्थापना करने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में तेजी से फैसला किया जाना चाहिए, क्योंकि शिक्षा एक महत्वपूर्ण आधारभूत संरचना है.