scorecardresearch
 

बजट में आम आदमी पर खासा ध्यान: राघवजी

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे लगातार सातवीं बार राज्य विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करेंगे, जबकि जुलाई 2008 में वह एक बार अनुपूरक बजट भी पेश कर चुके हैं.

Advertisement
X
मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री राघवजी मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे लगातार सातवीं बार राज्य विधानसभा में भाजपा सरकार का बजट पेश करेंगे, जबकि जुलाई 2008 में वह एक बार अनुपूरक बजट भी पेश कर चुके हैं.

वर्ष 2012-13 के लिए भाजपा की शिवराज सरकार का बजट पेश करते समय वित्त मंत्री के बटुए से राहत की रियायतों का अनुमान है, जो अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ दल के लिए वोट बटोर सके. हालांकि, विधानसभा चुनाव नवंबर 2013 में होने हैं और इससे पहले राघवजी को फरवरी-मार्च 2013 में एक बार और अपनी सरकार के लिए बजट पेश करने का अवसर मिलेगा.

वित्त मंत्री राघवजी का कहना है कि बजट में आम आदमी का ध्यान रखा गया है और लोगों के सुझावों को समाहित करने का प्रयास किया गया है. इस बार कृषि बजट अलग से प्रस्तुत किया जा रहा है और ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा. कृषि से जुड़े विभागों का बजट में अलग से उल्लेख किया जाएगा.

Advertisement

मंगलवार सुबह सदन में राज्य सरकार का बजट पेश करने से पहले राघवजी, कैबिनेट से चर्चा करेंगे और इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह राज्य विधानसभा स्थित समिति कक्ष में मंत्रिमण्डल की बैठक आहूत की है.

Advertisement
Advertisement