वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने देश का आम बजट पेश किया है. इस बजट में लगभग हर वर्ग के लिए कई खास ऐलान किए गए हैं. इसके साथ ही निर्मला सीतारमण ने बताया कि सरकार अप्रैल में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में अपनी हिस्सेदारी बेचेगी.
अहम बात ये है कि सरकार इस हिस्सेदारी को आईपीओ (इनिशियल पब्लिक ऑफर) के
जरिए बेचेगी. हाल के दिनों में यह देश का सबसे बड़ा आईपीओ (इनिशियल पब्लिक
ऑफर) हो सकता है.
यहां बता दें कि जब भी कोई कंपनी या सरकार पहली बार आम लोगों के सामने कुछ शेयर बेचने का प्रस्ताव रखती है तो इस प्रक्रिया को आईपीओ कहा जाता है. मतलब ये कि एलआईसी के आईपीओ को सरकार आम लोगों के लिए बाजार में रखेगी. इसके बाद आप एलआईसी में शेयर के जरिए अपनी हिस्सेदारी खरीद सकेंगे.
इसके अगले स्टेप में एलआईसी की स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग होगी. एलआईसी को स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड करने का यह फैसला सरकार का राजस्व बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा.
बता दें कि देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी का सरप्लस 2018-19 में 9.9 फीसदी बढ़कर 532.14 अरब रुपये हो गया. यह पहला मौका था जब एलआईसी का सरप्लस 500 अरब रुपये के स्तर को पार कर गया.
इससे पहले सरकार ने आईआरसीटीसी का आईपीओ लाकर इसमें अपनी हिस्सेदारी बेच दी थी. आईआरसीटीसी के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था.
आईआरसीटीसी के आईपीओ के द्वारा 2.01 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन मांगे गए थे. वहीं आईआरसीटीसी के IPO का प्राइस बैंड 315- 320 रुपये के बीच रखा गया था.