scorecardresearch
 
Advertisement
बजट

Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'

Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'
  • 1/5
बजट से ठीक एक दिन पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आर्थिक सर्वे पेश किया. जिसमें सरकार ने इंफ्रास्ट्र्क्चर पर फोकस किया है. आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 में शुक्रवार को कहा गया कि देश की अर्थव्यस्था में सुधार हो सकता है और जीडीपी वृद्धि दर वित्त वर्ष 2020-2021 में 6 से 6.5 फीसदी हो सकती है. आइए ग्राफिक्स के जरिये जानते हैं आर्थिक सर्वेक्षण की तस्वीर.
Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'
  • 2/5
आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक साल 2019-20 में थोक महंगाई दर 1.5 फीसदी रही, जबकि खुदरा महंगाई दर 4.1 फीसदी रही. जबकि बीते साल 2018-19 में खुदरा महंगाई की दर 3.4 फीसदी तक सीमित रही थी, और थोक महंगाई दर 4.3 फीसदी रही थी.
Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'
  • 3/5
देश का विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्थिति में है. आर्थिक सर्वे रिपोर्ट 2019-20 के लिए विदेशी मुद्रा भंडार जनवरी-2020 तक 461.2 बिलियन डॉलर रहा, जो बीते साल के मुकाबले बढ़ा है. साल 2018-19 में 412.9 बिलियन डॉलर रहा था. साल 2017-18 में विदेशी मुद्रा भंडार 424 बिलियन डॉलर था जो 2018-19 में 412.9 बिलियन डॉलर रह गया
Advertisement
Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'
  • 4/5
आर्थिक सर्वे के मुताबिक एफडीआई प्रवाह बेहतर रहा है.  2019-20 के पहले आठ महीनों में 24.4 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित हुआ. जिससे चालू खाता घाटा 2019-20 में 1.5 फीसदी रहा. जबकि 2018-19 के यह माइनस 2.1 प्रतिशत था. सर्वे के मुताबिक देश का बाह्य भुगतान संतुलन की स्थिति में सुधार, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश और एफपीआई की वजह से यह हुआ.

Economic Survey: विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ा, राजकोषीय घाटा भी रहेगा 'बराबर'
  • 5/5
आर्थिक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक राजकोषीय घाटा 2019-20 में 3.3 फीसद रहा. जबकि बीते साल 2018-2019 राजकोषीय घाटा 3.4 फीसदी रहा था. वहीं 2017-18 में जीडीपी में राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत था. यानी इस साल भी 3.5 फीसदी के आसपास रहने का अनुमान है. क्योंकि अभी दो महीने के आंकड़े आना बाकी है.
Advertisement
Advertisement