अक्टूबर महीने में बदला मौसम एक बार फिर आफत लेकर आया है. सबसे ज्यादा मुसीबत बिहार में है. जहां के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है. तमाम जिलों में सड़कों पर सैलाब है. घरों-दुकानों में पानी भर गया है, बारिश से कहां-कहां हाहाकार है, हमारी इस रिपोर्ट में देखिए.