बिहार में चुनावों की आहट के बीच सियासी घमासान तेज है. इसी बीच मोहर्रम के अवसर पर बिहार के कई शहरों में हिंसा हुई. सबसे ज्यादा तनाव कटिहार में देखा गया, जहां मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक मंदिर पर पथराव किया गया. कुछ घरों पर भी पत्थर फेंके गए. इसके बाद पूरे शहर में तनाव फैल गया और इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई. समस्तीपुर, हाजीपुर और गोपालगंज में भी झड़पें और बवाल हुए हैं.