बिहार के मुंगेर में कब्रिस्तान की जमीन को लेकर बड़ा बवाल हो गया. इस जमीन की घेराबंदी को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक हो गई. घटना के दौरान पथराव भी हुआ, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं. एक शख्स को इसमें जानकारी मिल रही है कि गोली लगी है, जिसे अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है. मुंगेर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. पुलिस और प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रहे हैं. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.