NEET पेपर लीक मामले में 9 छात्रों की बुधवार को पटना में EOU के सामने पेशी हो रही है. आरोप है कि छात्रों को 30 लाख रुपये के बदले पेपर दिए गए. सॉल्वर गैंग ने छात्रों को गेस्ट हाउस में ऑसर रटवाए और पेपर दिलवाए. इस सॉल्वर गैंग ने 9 छात्र बताए है, जिनसे पूछ्ताछ की जा रही है्. उनमें से एक छात्रा को आप देख सकते है.