बिहार में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं. पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को बुरी तरह पीटा गया और फिर जिंदा जला दिया गया. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी नकुल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर भीड़ को उकसाने का आरोप है. इधर केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने खेमका हत्याकांड में शामिल बदमाशों को न बख्शने की बात कही है और बिहार में 'योगी मॉडल' अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया है.