पटना में देर रात लगभग 11 बजे एस के पुरी थाना क्षेत्र के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया, जिसमें एक महिला कॉन्स्टेबल और दो दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना के संबंध में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है.