बिहार में कल नई सरकार का गठन होने जा रहा है और नीतीश कुमार दसवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. पटना में गंभीर तैयारियों का दौर जारी है. आज सुबह जेडीयू और बीजेपी के विधायक दल की बैठकें होंगी जिसमें नए मंत्रिमंडल की रूपरेखा पर चर्चा होगी. शाम को विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा. बताया जा रहा है कि इस बार भी मंत्रिमंडल में कई नए और पुराने चेहरे शामिल होंगे.