मधुबनी में वाहन चेकिंग के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसमें देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश कर उसे नीचे गिरा देता है- और गिरने के बाद उस पर लात-घूंसे बरसाता है. बाइक सवार पूर्व वार्ड पार्षद शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सवार अनियंत्रित होकर गिर गया.