राहुल गांधी ने बिहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी पर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को महाराष्ट्र में बहुमत मिला था, लेकिन कुछ ही महीनों बाद हुए विधानसभा चुनाव में गठबंधन बुरी तरह हार गया. राहुल गांधी ने बताया कि डेटा विश्लेषण से पता चला कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर शामिल हुए, जो कुल वोटरों का 10% थे। आश्चर्यजनक रूप से, ये सभी नए वोट भारतीय जनता पार्टी को गए.