scorecardresearch
 
Advertisement

'32 के ओलंपिक में बिहार से कम-में-कम ख‍िलाड़ी होंगे', भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र स‍िंह का दावा

'32 के ओलंपिक में बिहार से कम-में-कम ख‍िलाड़ी होंगे', भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच हरेंद्र स‍िंह का दावा

आजतक के आयोज‍ित कार्यक्रम 'State of the States: Bihar First' में भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी हरेंद्र स‍िंह ने बिहार हॉकी के भविष्य को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि 32 के ओलंपिक में बिहार से कम से कम चार खिलाड़ी हॉकी में हिस्सा लेंगे, जिनकी संख्या आठ तक भी हो सकती है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए ग्रासरूट स्तर पर खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें राजगीर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में प्रशिक्षित किया जाएगा. 'पदक लाओ, पद पाओ' योजना के तहत खिलाड़ियों को सरकारी अधिकारी का पद मिलने से उन्हें नौकरी की सुरक्षा मिलेगी. देखें वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement