पटना के गर्दनीबाग कन्या विद्यालय में पांचवीं कक्षा की एक छात्रा की मौत पर सवाल उठ रहे हैं. छात्रा स्कूल के बाथरूम में जली हुई मिली थी. परिवार का आरोप है कि यह हत्या का मामला है और छात्रा को एक शिक्षक का राज़ जानने के कारण एक हफ्ते से प्रताड़ित किया जा रहा था. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और पुलिस पर भी गुस्सा निकाला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.