बिहार में इस बार भी बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है. गंगा, गंडक, कोसी, महानंदा, बागमती और बूढ़ी गंडक नदियां उफान पर हैं. बिहार के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे लगभग 17 लाख लोग सीधे तौर पर प्रभावित हुए हैं. पटना, भागलपुर, मुंगेर, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सुपौल, खगड़िया, पूर्णिया, सिवान, गोपालगंज और बेगूसराय जैसे इलाके जलमग्न हैं. मुंगेर में 200 से अधिक गांव और मोहल्ले बाढ़ से प्रभावित हैं.