scorecardresearch
 
Advertisement

दरभंगा में दिनदहाडे़ महिला का अपहरण, CCTV में कैद वारदात, देखें

दरभंगा में दिनदहाडे़ महिला का अपहरण, CCTV में कैद वारदात, देखें

दरभंगा में एक महिला के जबरन अपहरण का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बाइक से आकर महिला को जबरन बैठाता है और उसे लेकर चला जाता है. इस घटना की CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम हिजबुल रहमान उर्फ आरज़ू बताया गया है. पुलिस ने महिला को भी बरामद कर लिया है और जांच कर रही है कि वह बालिग है या नाबालिग.

Advertisement
Advertisement