बिहार में चुनावी साल में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे नीतीश कुमार के सुशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. राजधानी पटना में एक वकील जितेंद्र कुमार महतो की सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वह अपने घर से चाय पीने के लिए निकले थे जब अपराधियों ने उन्हें तीन गोलियां मारीं. इसके कुछ ही घंटे बाद, गौरीचक इलाके में एक बाइक मैकेनिक आलोक को भी गोलियों से भून दिया गया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.