बिहार एनडीए में लोकसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे का मामला उलझता जा रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के बीच की तकरार के कारण एनडीए में सीट बंटवारे में लगातार देरी हो रही है, जिसे लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एनडीए में चिराग पासवान और पशुपति पारस को मिलाकर छह सीट देने की बात हो रही है.