बिहार में 7.9 करोड़ से अधिक मतदाताओं के अधिकारों को लेकर आशंकाएं उठ रही हैं. यह आशंका चुनाव आयोग की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन प्रक्रिया को लेकर है. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है, जिस पर गुरुवार को सुनवाई होगी. सुनवाई से एक दिन पहले 9 जुलाई को बिहार बंद का आह्वान किया गया है. राहुल गांधी पटना में विरोध मार्च करेंगे. विपक्षी दल चुनाव आयोग के मतदाता सूची सुधार कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं.