बिहार में जनवरी के आगमन के साथ ही शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. राजधानी पटना सहित पूरे राज्य में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के 38 में से 25 जिलों में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया है. बांका जिले में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पटना में अधिकतम तापमान 16 डिग्री और न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा. आने वाले दिनों में भी शीतलहर और डे कोल्ड कंडीशन जारी रहने की संभावना है.