महाराष्ट्र, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को लेकर सवाल उठाए गए थे. अब बिहार में विपक्षी पार्टियों का कहना है कि उनके वोटरों के नाम काटने की कोशिश की जा रही है. बिहार के कई जिलों में ड्राफ्ट लिस्ट में सबसे ज्यादा कटौतियां हुई हैं, जिनमें गोपालगंज और पटना शीर्ष पर हैं. बिहार में जहां कटे सबसे ज्यादा वोट, वहां कौन सा दल मजबूत? देखें.