बिहार इस वक्त बाढ़ की तबाही झेल रहा है. नेपाल के पहाड़ियों पर मूसलाधार बारिश की वजह से कोसी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है. सिर्फ कोसी ही नहीं, बिहार की परेशानी इस बार गंगा, गंडक, बागमती ने भी बढ़ा रखी है. बिहार की ज्यादातर नदियां इस वक्त उफान पर है. गांव के गांव डूब गए हैं, खेतों में पकी फसल बर्बाद हो गई है. लाखों लोगों विस्थापित होने को मजबूर हैं. राहत और बचाव कार्य भी जारी है.