बिहार में कोसी नदी कोहराम देखने को मिल रहा है. लोगों को अब 2008 में बाढ़ से मची तबाही याद आने लगी है. दरभंगा के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. कई परिवार के पास खाने के लिए ज्यादा कुछ खास नहीं बचा है. तो कई बस चुड़ा के भरोसे हैं. देखें आज तक संवाददाता रोहित कुमार सिंह की ये रिपोर्ट.