बिहार चुनाव में वक्फ कानून एक बड़ा मुद्दा बन गया है. तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने पर इस कानून को कूड़ेदान में डालने का वादा किया है. इस पर भारतीय जनता पार्टी ने तेजस्वी पर करारा हमला किया है. गौरव भाटिया ने कहा कि 'आप शरिया शरिया शरिया करो और भारतीय जनता पार्टी संविधान संविधान संविधान की बात करेगी.' भाजपा ने तेजस्वी को 'मौलाना तेजस्वी' और 'नमाज़वादी' बताया है.