scorecardresearch
 
Advertisement

बि‍हार में मुजस्समा: बीच खेत में बना दिया पुल, पहुंचने के लिए सड़क ही गुल

बि‍हार में मुजस्समा: बीच खेत में बना दिया पुल, पहुंचने के लिए सड़क ही गुल

बिहार के अररिया में 3 करोड़ रुपये की लागत से पुल और सड़क बननी थी. ग्रामीण कार्य विभाग ने पुल तो बना दिया, लेकिन पहुंचने के लिए सड़क बनाने की जमीन नहीं है. स्थानीय लोग इसपर सवाल उठा रहे हैं. पुल खेत में बना है, जहां बरसाती नदी बहती है. सरकार ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी नहीं की, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है.

Advertisement
Advertisement