बिहार के भागलपुर में काली प्रतिमाओं की विसर्जन यात्रा के दौरान अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. विसर्जन यात्रा में शामिल एक युवक ने हाथ में भगवा झंडा लेकर दूसरे समुदाय के धार्मिक स्थल के सामने चढ़कर लहरा दिया. उसकी वीडियो बना अभद्र गाना लगाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर दूसरे समुदाय के लोग भड़क गए. उन्होंने इसका विरोध करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की.