बिहार के बेतिया से रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की बेरहमी से हत्या कर दी. महज 20 लाख रुपये और जमीन अपने नाम कराने की लालच में पति चुन्नीलाल राम की हत्या कर दी गई. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, चुन्नीलाल राम की पत्नी चांदनी देवी का विशाल कुमार नामक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बीच चांदनी ने अपने पति से जमीन खरीदने की बात कही, जिसकी कीमत 31 लाख रुपये थी. इसमें से 11 लाख रुपये जमीन मालिक को दिए जा चुके थे. बाकी पैसे और जमीन अपने नाम कराने की योजना में बाधा बनने लगे चुन्नीलाल. ऐसे में पत्नी और प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच दी.
यह भी पढ़ें: सगे फूफा से था महिला का अवैध संबंध, शादी के 45 दिन बाद शूटरों से करवा दी पति की हत्या
इसी बीच 3 जुलाई को चांदनी और विशाल ने चुन्नीलाल को फोन कर बरवत रोड पर बुलाया, जहां अगले दिन उसका शव बरामद हुआ. शरीर पर गहरे जख्म और गला घोंटने के निशान मिले. हत्या की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में पुलिस ने फॉरेंसिक टीम, मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल रिकॉर्ड की मदद से जांच शुरू की.
संदेह की सुई जब चांदनी और विशाल पर जाकर ठहरी तो उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. दोनों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. वहीं, इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है. मोहल्लों और गलियों में बस एक ही चर्चा है कि कैसे लालच और अवैध संबंधों ने एक मासूम जान ले ली.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी ने बताया कि यह हत्या पूरी तरह से प्लानिंग के तहत की गई थी. जमीन और रुपयों की लालच में एक पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की गला घोंटकर मार डाला. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.