scorecardresearch
 

बिहार की राजनीति में हलचल तेज, सीएम नीतीश से मिलकर चुपचाप निकल गए चिराग पासवान

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पटना में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की जिसके बाद वो पत्रकारों के सवालों का बिना जवाब दिए चुपचाप वहां से निकल गए. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं के बीच हुई इस बैठक को बेहद अहम माना जा रहा है. जदयू नेताओं ने भी इस मुलाकात के बारे में चुप्पी साधे रखी.

Advertisement
X
नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान
नीतीश कुमार से मिले चिराग पासवान

बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके सरकारी आवास 1, अणे मार्ग पर मुलाकात की. इस बैठक ने राजनीतिक गलियारों में अटकलों को हवा दे दी है, खासकर तब जब राज्य में विधानसभा चुनाव इसी साल होने वाले हैं.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक इस महत्वपूर्ण मुलाकात के दौरान जमुई से एलजेपी (रामविलास) के सांसद अरुण भारती और बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे. बैठक के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कुछ भी खुलासा नहीं किया. उन्होंने केवल इतना कहा कि, "मुख्यमंत्री से कई मुद्दों पर बातचीत हुई है.'

बिहार के मुद्दों पर हुई बात: अरुण भारती

वहीं सांसद अरुण भारती ने पत्रकारों को बताया कि, 'मुख्यमंत्री और चिराग पासवान जी के बीच बिहार के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है. हालांकि, उन्होंने भी किसी विशेष विषय पर खुलकर कुछ नहीं कहा. जदयू नेताओं ने भी इस मुलाकात के बारे में चुप्पी साधे रखी और किसी तरह की राजनीतिक रणनीति या संभावित गठबंधन पर टिप्पणी करने से परहेज़ किया.

Advertisement

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस मुलाकात का समय बेहद अहम है. एक ओर चिराग पासवान एनडीए का हिस्सा हैं और लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन में रहे, वहीं नीतीश कुमार की जदयू एक बार फिर एनडीए में वापसी कर चुकी है. 

ऐसे में यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर संभावित गठबंधन की गहराई या सीट बंटवारे जैसे मुद्दों पर चर्चा का लेकर हुई होगी. बता दें कि चिराग पासवान और नीतीश कुमार के बीच राजनीतिक संबंधों में पहले तल्खी रही है, लेकिन बीते कुछ समय से दोनों नेताओं के बीच रिश्तों में नरमी आई है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement