खबर बिहार के सहरसा से है. यहां गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग और आरपीएफ ने संयुक्त छापेमारी की. इस दौरान जबलपुर की रहने वाली दो महिला शराब तस्करों के साथ जबलपुर के ही रहने वाले एक अन्य शराब तस्कर सहयोगी को गिरफ्तार किया गया है.
संयुक्त छापेमारी की यह कार्रवाई सहरसा रेलवे स्टेशन पर की गई थी. बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से भारी मात्रा में विदेशी शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने दो महिला तस्करों को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से भारी मात्रा में शराब जब्त की है.
गुप्त सूचना पर हुई संयुक्त कार्रवाई
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि महिला अक्सर जबलपुर से ट्रेन के जरिए इस इलाके में शराब की तस्करी करती है. सूचना पर आबकारी विभाग ने जाल बिछाया और आरपीएफ के साथ सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर संयुक्त छापेमारी की.
इस दौरान ट्रेन से उतरते ही महिला शराब तस्कर को इसके अन्य एक सहयोगी तस्कर के साथ गिरफ्तार कर लिया. उनकी तलाशी लेने के दौरान भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इन लोगों से पूछताछ के बाद एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जो शराब तस्करी में सहयोगी थी.
सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश किया गया है. गिरफ्तार इन तीनों आरोपियों के पास से 72 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने बताया कि महिला तस्करों के अभी पूछताछ की जा रही है. यह पता किया जा रहा है कि वे कब से यहां शराब की तस्करी कर रही थीं. उनके साथ कितने लोग इसमें शामिल थे. वे शराब की खेप कहां से लाती थीं और किसे देती थीं.