लोकसभा चुनाव के अंतिम फेज से पहले नेताओं के बीच वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव के स्वास्थ्य को लेकर उन पर तंज कसा है. सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के व्हील चेयर पर चलने को लेकर कहा कि तेजस्वी ने नवरात्र में मछली खाई थी, इसलिए उन्हें भगवान का श्राप लगा है.