scorecardresearch
 

चालान काट रहे पुलिसकर्मी की गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट, पूछने पर दिया ये जवाब

कैमूर में एसपी के निर्देश पर जांच चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. मोहनिया शहर के अमरपुरा गांव के पास गाड़ी से आए पुलिसकर्मियों ने एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा था. लेकिन नियमों के पाठ पढ़ाने आए पदाधिकारी की गाड़ी पर ही नंबर प्लेट नहीं थी. 

Advertisement
X
पुलिस की गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट
पुलिस की गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट

बिहार के कैमूर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पहने टू व्हीलर चालकों का चालान काट रहे हैं और नियम पालन करने की हिदायत दे रहे हैं. इस दौरान पास में ही पुलिस की एक गाड़ी खड़ी थी जिसमें नंबर प्लेट नहीं थी.

जब मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी से पूछा कि पुलिस की इस गाड़ी का भी चालान कटेगा तो पहले पुलिसकर्मी इधर-उधर ताकझांक करने लगा. फिर से सवाल पूछने पर उसने कहा कि पुलिस की गाड़ी का भी चलान कटेगा.  

 

पुलिस की गाड़ी पर नहीं थी नंबर प्लेट

बता दें, एसपी के निर्देश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है. मोहनिया शहर के अमरपुरा गांव के पास गाड़ी से आए पुलिस पदाधिकारी द्वारा वाहन जांच अभियान चलाकर एक दर्जन से अधिक बाइक चालकों पर जुर्माना लगाया जा रहा था. लेकिन नियमों के पाठ पढ़ाने आए पदाधिकारी की गाड़ी पर ही नंबर प्लेट नहीं थी. 

एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है अभियान

इस मामले पर पीएसआई नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहनिया शहर के अमरपुरा के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें हेलमेट, सीट बेल्ट न लगाने वालों का चालान काटा जा रहा है. जब उनसे पूछा गया कि आप जिस गाड़ी से आए हैं उस  गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं है तो उस पर क्या जुर्माना होगा तो साहब वहां से भागने लगे. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement