राजद नेता तेजस्वी यादव की जनविश्वास यात्रा के दौरान समर्थक बेकाबू हो गए. इससे सभास्थल पर अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया. बेकाबू पार्टी समर्थकों ने सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग तोड़ डाली. साथ ही दर्जनों कुर्सियां भी तोड़ दी. वहीं, सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा. इसके बाद वो आरा के लिए निकल गए.
दरअसल, जनविश्वास यात्रा के तहत तेजस्वी यादव सारण लोकसभा क्षेत्र के मढौरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे थे. ये लोकसभा क्षेत्र राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक कर्मभूमि है. यहां पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मढ़ौरा खेल मैदान में हुंकार भरी. उन्होंने अपने 17 महीने के कार्यकाल को जनता के बीच रखा.
यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने किया जनविश्वास यात्रा का आगाज, बताया क्या है मकसद
तेजस्वी ने कहा, मैंने उपमुख्यमंत्री रहते हुए जनता से किए वादों को पूरा किया. मुख्यमंत्री जी हमारे आदरणीय हैं और रहेंगे. वहीं, तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से बिहार नही संभल रहा है. वो अब बुजुर्ग हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: जनविश्वास यात्रा: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के चुनावी मैदान में एक साथ क्यों उतारे 6-6 दिग्गज?
राजद नेता ने मढ़ौरा विधायक और पूर्व कला संस्कृति व खेल मंत्री जितेंद्र कुमार राय की चर्चा करते हुए कहा कि मंत्री रहते हुए उन्होंने खेल के क्षेत्र में क्रांतिकारी नीति लागू की. 'मेडल लाओ, नौकरी पाओ' के तहत कई खिलाड़ियों को नौकरी दी गई.
तेजस्वी ने कहा कि आने वाले समय में आप लोग हमारा हाथ मजबूत कीजिएगा. इससे तेजी से बिहार का विकास होगा. बिहार के युवाओं को रोजगार मिलेगा. अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी ने सभी से 3 मार्च को पटना पहुंचने का आग्रह किया.