बिहार के गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने यूपी-बिहार के बलथरी चेक पोस्ट पर एक कंटेनर से करीब 286 किलो गांजा जब्त किया है. उत्पाद विभाग के मुताबिक, जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब दो करोड़ रुपये हैं. इसके साथ ही पुलिस ने पंजाब के लुधियाना के रहने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम पूछताछ कर रही है.
कंटेनर में तहखाना बनाकर हो रही थी तस्करी
पुलिस के मुताबिक, कंटेनर में गुप्त तहखाना बनाकर यूपी के गोरखपुर से 2 क्विंटल 86 किलो गांजा लोड किया गया था. इसे बिहार के मोतिहारी में सप्लाई किया जाना था. इसी दौरान उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहनों की सघन जांच कर रही थी. हैंड स्कैनर मशीन से ट्रकों की जांच के दौरान गांजा लदा कंटेनर पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें- ओडिशा से वाराणसी वाया नागपुर गांजे की तस्करी… नक्सली कनेक्शन आया सामने, 4 गिरफ्तार
लुधियाना के दो तस्कर गिरफ्तार
जब्त गांजा की खेप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. तस्करों की पहचान पंजाब के लुधियाना जिला के साहनेवाल गोविंदगढ़ के रहने वाले मलविंदर सिंह और शिमलापुरी के रहने वाले गुरुनाम सिंह के रूप में की गई है.
तस्करी की जुगाड़ देख पुलिस हो गई हैरान
बिहार में शराबबंदी के बाद अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी में इजाफा हो गया है. तस्करों ने गांजा तस्करी की जो जुगाड़ निकाली है, उसे जानकर सभी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, तस्करों ने गांजा को एक जगह से दूसरे जगह भेजने के लिए वाहनों में सीट के नीचे और केबिन के अंदर तहखाना बनाकर गांजा का पैकेट बनाकर उसे एक जगह से दूसरे जगह भेज रहा है. बलथरी चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान कंटेनर के तहखाना में गांजा को देखकर उत्पाद और पुलिस के भी होश उड़ गए.
मामले में उत्पाद अधीक्षक ने कही ये बात
उत्पाद अधीक्षक अमृतेश झा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यूपी से आ रहे कंटेनर को बलथरी चेकपोस्ट पर रोककर जांच की गई. केबिन के अंदर बने तहखाने से करीब दो क्विंटल 86 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही लुधियाना के दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.