बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने कुख्यात शूटर गोविंद शर्मा को गिरफ्तार किया है. मुशहरी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान गोविंद शर्मा और उसके साथी को एक विदेशी ऑटोमैटिक पिस्टल और 74 जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया. गोविंद शर्मा पर पूर्व मेयर समीर कुमार और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही समेत कई लोगों की हत्या का आरोप है.
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना इलाके में पुलिस ने द्वारिकानगर पावर ग्रिड के पास वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान एक कार को रोका गया. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान कार में दो व्यक्ति गोविंद कुमार शर्मा और नीतीश कुमार थे, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से चेक गणराज्य की निर्मित एक पिस्टल, 74 जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद हुईं. इस मामले में मुशहरी थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी मर्डर केसः मास्टरमाइंड ने किया था शूटर को फर्जी पासपोर्ट देने का वादा, देश से भागने की थी तैयारी
गिरफ्तार गोविंद शर्मा पर मुजफ्फरपुर के चर्चित समीर कुमार हत्याकांड और प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही व उनके तीन बॉडीगार्ड की हत्या का आरोप है. बता दें कि समीर कुमार मुजफ्फरपुर नगर निगम के पहले मेयर थे, उनकी 23 सितंबर 2018 को बाइक सवार हमलावरों ने एके-47 से हत्या कर दी थी. उनका चालक रोहित भी उसमें मारा गया था. इसके बाद जुलाई 2023 में आशुतोष शाही हत्याकांड में भी गोविंद शर्मा का नाम सामने आया था. इसके अलावा गोविंद के खिलाफ कई थानों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
कार्रवाई को लेकर एसपी ने क्या बताया?
एसपी ग्रामीण विधा सागर के मुताबिक, वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी रोकी गई तो उसमें सवार व्यक्ति भागने लगा, फिर पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली, गाड़ी के अंदर से चेक गणराज्य का बना पिस्टल और बहुत सारा कारतूस बरामद हुआ. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान गोविंद शर्मा के रूप में हुई, जो गजपति गांव का रहने वाला है. इस पर नगर थाना ब्रह्मपुरा सरैया मनियारी थाने में कई सारे केस दर्ज हैं. इसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुआ है, जिसमें 9 MM का कारतूस लगता है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में दस लाख से ऊपर कीमत होती है. गिरफ्तार गोविंद शर्मा कई बड़े कांडों का मुख्य आरोपी है.