scorecardresearch
 

बिहार: सासाराम के मोहदीगंज में मिला महिला का अधजला शव, पहचान में जुटी पुलिस

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीगंज में एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया.शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है. पुलिस के अनुसार शव को जलाने के लिए पुआल का इस्तेमाल किया गया है. फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी है और पुलिस मृतका की पहचान में लगी हुई है.

Advertisement
X
सासाराम के मोहदीगंज में मिला महिला का अधजला शव (Photo: ITG)
सासाराम के मोहदीगंज में मिला महिला का अधजला शव (Photo: ITG)

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहदीगंज इलाके में एक महिला का अधजला शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की स्थिति काफी खराब होने के कारण महिला की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है.

शव मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. महिला का शव आंशिक रूप से जला हुआ था . आशंका जताई जा रही है कि शव को जलाने के लिए पुआल का प्रयोग किया गया है. पुलिस ने महिला के अधजले शव और कंकाल को लकड़ी के बक्से में सुरक्षित कर सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है.

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी और अन्य वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. सासाराम के एसडीपीओ कुमार वैभव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शव को जलाने के लिए पुआल का इस्तेमाल किए जाने के संकेत मिले हैं. साथ ही ऐसा भी प्रतीत होता है कि कुछ जानवरों ने शव को नुकसान पहुंचाया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है, जो घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र कर रही है.

Advertisement

पुलिस आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला कौन थी और उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई. साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव को यहां लाकर जलाया गया या घटना स्थल पर ही वारदात को अंजाम दिया गया.

फिलहाल पुलिस की प्राथमिकता महिला की पहचान करना है. इसके लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्टों की जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement