scorecardresearch
 

वाटरफॉल पर पिकनिक मना रहे थे लोग... अचानक आई बाढ़ और मच गई चीख-पुकार, फिर ऐसे बची जान, Video

Bihar News: बिहार के रोहतास में तुतला भवानी वाटरफॉल पर कई लोग फंस गए, जिन्हें कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया जा सका. वाटरफॉल में आज भारी बारिश के कारण अचानक जलस्तर बढ़ गया था. इस बारे में सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया और लोगों को सुरक्षित निकाल लिया.

Advertisement
X
वाटर फॉल में फंसे लोग. (Video Grab)
वाटर फॉल में फंसे लोग. (Video Grab)

बिहार के रोहतास जिले में वाटरफॉल (waterfall) पर पिकनिक मनाने पहुंचे कई लोग पानी के बीच फंस गए. आसपास मौजूद वन विभाग की टीम को जब इस बारे में जानकारी हुई तो तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया. वन टीम ने रस्सी की मदद से बेहद सूझबूझ के साथ पानी में फंसे लोगों को बाहर निकाला. इस पूरी घटना का वीडियो (Video) सामने आया है, जो वायरल हो रहा है. लोग रेस्क्यू (rescue) टीम की तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना रोहतास जिले के तिलौथू की है. यहां तुतला भवानी वाटरफॉल में अचानक पानी का बहाव बेहद तेज हो गया. ऐसा अचानक हुई तेज बारिश की वजह से हुआ था. वाटरफॉल में पानी तेज होने की वजह से वहां कई लोग फंस गए. जब लोग चीखने-चिल्लाने लगे तो आसपास के लोगों तक आवाज पहुंची.

यह भी पढ़ें: हिमाचल: लॉकडाउन तोड़ पिकनिक मनाने पहुंचे दोस्त, वाटरफॉल में पैर फिसलने से एक की मौत

लोगों के पानी में फंसे होने की जानकारी के बाद तुरंत मामले के बारे में सूचना अधिकारियों को दी गई. इसके बाद वन विभाग की टीम को खबर दी गई, जो वहां नजदीक में ही मौजूद थी. आनन-फानन में वन विभाग के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू कर दिया. वन टीम ने एक रस्सी की मदद से और एक-दूसरे का हाथ पकड़कर पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. पानी से बाहर आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली. उनके चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था. बता दें कि इस वाटरफॉल पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement