समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के बिशनपुर बैरी पंचायत में सरपंच सुनील राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना एक ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर हुए मामूली विवाद में हुई. जानकारी के मुताबिक सरपंच ने एक ट्रैक्टर खरीदा था और उसे चलाने के लिए अपने भतीजे के ड्राइवर संजीवन राय को रखा था.
गाली-गलौज के बाद बढ़ा झगड़ा
बताया जा रहा है कि भतीजा विपिन राय ट्रैक्टर ड्राइवर को लेकर लगातार दबाव बना रहा था. इसी बात को लेकर मटिऔर गांव में सरपंच सुनील राय ने विरोध किया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई. इसी बीच एक पक्ष की तरफ से सरपंच पर गोली चला दी गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में सरपंच की मौत, फॉरेंसिक जांच शुरू
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सरपंच को सदर अस्पताल समस्तीपुर में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि विपिन राय को गंभीर हालत में दरभंगा रेफर कर दिया गया. इस वारदात पर पटोरी डीएसपी ने बताया कि घटनास्थल से पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद किया गया है, फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.