बिहार के दरभंगा जिले में आस्था को झकझोर देने वाली एक घटना सामने आई है. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मदारपुर चौक स्थित भगवती मंदिर के गर्भगृह में तोड़फोड़ कर मिट्टी से बने देवी पिंड को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया गया. घटना की जानकारी सुबह पूजा के समय मिली, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया और मंदिर पर भीड़ जमा हो गई.
घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. स्वयं सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने भारी पुलिस बल के साथ मंदिर स्थल का निरीक्षण किया. इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी युवक की पहचान 17 वर्षीय गुरु प्रसाद के रूप में हुई, जो मानसिक रूप से बीमार है और उसका इलाज पटना में चल रहा है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: बीजेपी विधायक भेजे गए जेल, 2019 के मारपीट मामले में अदालत का आदेश
परिजनों ने कबूल किया कि बीती रात वह घर की छत से कूदकर निकल गया और सीधे मंदिर पहुंचकर तोड़फोड़ कर दी. पिता उसे पकड़कर वापस घर लाए. इस पूरी घटना की पुष्टि SDPO अमित कुमार ने की. उन्होंने कहा कि युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.
घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि यह मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है और इस तरह की हरकत को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. स्थानीय निवासी गुड्डी देवी और अंकुर गुप्ता ने आरोपी को सख्त सजा देने की मांग की है. मौके पर पहुंचे प्रभारी SDM संजीत कुमार ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है. पुलिस ने मंदिर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है और हालात पर नजर बनाए हुए है.